Part-I

  • Overview

    Intermediate level suitable for 8-11 years old
  • Part-I

    इस स्तर पर बच्चे को जैन धर्म की मूल अवधारणाओं के बारे में पता चलता है।  जैन धर्म के मूल मंत्रों और दिन-प्रतिदिन धार्मिक और व्यावहारिक गतिविधियों को सिखाता है जिन्हें जीवन में संस्कारित किया जाना चाहिए।

     

    Course Highlights:

    • नवकार मंत्र (अर्थ सहित) और गुरु वंदना सूत्र (अर्थ सहित) 
    • 16 सतियाँ 
    • 20 विहरमान के नाम 
    • 4 गति 
    • 5 इन्द्रियाँ 
    • जैन ध्वज़ और प्रतीक 
    • Age Group:
      8 -11 years
    • Class Size:
      15 - 20 students
    • Sessions:
      10 (2.5 hours each)
    • Completely Free

      to the students including books, copies, pen, bag etc.

    • Daily refreshments

      are provided at each centre along with attractive gifts to motivate children

    • Free transportation (Need based)

      to ensure comfort and convenience to the children

    • Well trained teachers

      to facilitate excellent learning opportunity to all children

    • Multimedia technology

      like projector, presentations is used along with the medium of cartoon films, and stories

    • Professionally managed setup

      to ensure the security, comfort, and motivation of each child

  • Schedule

    10 sessions of approx 2.5 hrs daily with 10 minutes of refreshment break
  • पाठ्यक्रम आयु वर्ग के अनुसार बनाया गया है ताकि बच्चे सीखने का आनंद लें

  • भगवान महावीर द्वारा सिखाए गए प्रत्येक सिद्धांत के व्यावहारिक पहलुओं को समझने के लिए सीखने का वातावरण बेहद अनुकूल है। संपूर्ण पाठ्यक्रम को सूत्र पाठ, काव्य पाठ, तत्व ज्ञान और कथा पाठ  में वर्गीकृत किया गया है| 

  • विभाग विषय Reading Material
    सूत्र विभाग नवकार मंत्र अर्थ सहित
    गुरु वंदन सूत्र अर्थ सहित
    तत्व विभाग जैन धर्म की परिभाषा
    धर्म और पाप की परिभाषा
    तीर्थ और तीर्थंकर
    16 सतियों के नाम
    20 विहरमानों के नाम
    जैन साधू साध्वी सम्प्रदाय
    स्थानकवासी मुनियों के नियम
    चार गति
    पाँच इन्द्रियाँ
    जाति पाँच
    सामायिक विधि
    काव्य विभाग प्रार्थना - हम जैन धर्म अनुयायी
    एक पहाड़ा
    Number Poem
    हाय हैलो छोड़
    छोटे छोटे बच्चे
    सामान्य ज्ञान / कथा विभाग भगवान महावीर स्वामी
    जैन ध्वज
    जैन प्रतीक
    जैन बालक के कर्तव्य
    RevisionQuestion - Answers
    Glossary
    Testअंतिम दिन एक परीक्षा होगी। यह केंद्र में ऑफ़लाइन दी जा सकती है।
  • Register free for this Shivir?